प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को चिकित्सा व स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं से प्रदेशवासियों को सौंपा। मुख्यमंत्री ने राजधानी में सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान एण्ड हॉस्पिटल , एसपीजीआई में नया ओपीडी भवन, लोहिया संस्थान का उच्चीकरण ,संसाधनों तथा शहीद पद पर दो सौ बिस्तरों वाला मातृ एवं शिशु रेफरल सेंटर के उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की लगभग 390 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 80 इकाइयों का लोकार्पण किया। जिसमें लोक बंधु राजनारायण अस्पताल का 300 बेड का उच्चीकरण, बलरामपुर अस्पताल के नयी ओपीडी भवन भी शामिल है।
मुख्यमंत्री ने चकगंजरिया फार्म स्थित सीजी सिटी में लगभग 850 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान एवं हास्पिटल का लोकार्पण किया। यहां पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंसर के मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज मिलेगा। संस्थान में गहन चिकित्सा के लिए लगभग 45 आईसीयू बेड तथा सर्जरी के लिए 24 आधुनिक थियेटर के भी निर्माण किये जाएंगे। कुलपति प्रो. रविकांत ने बताया कि यहां पर ओपीडी शुरू हो गयी है। जिसमें मरीज भी आने लगे है।
एडंवास पीडियाट्रिक मल्टी स्पेशियलिटी माडर्न सिग्नेचर इंस्टिट्यूट का शिलान्यास भी किया –
मुख्यमंत्री ने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की 281.46 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए 227.50 करोड़ रुपये से निर्मित शताब्दी चिकित्सालय फेज -2, करीब 39 करोड़ रुपये की लागत से शताब्दी चिकित्सालय फेज वन के अंतर्गत माड्यूलर ओटी, इसके अलावा 313 करोड़ रुपये के एडंवास पीडियाट्रिक मल्टी स्पेशियलिटी माडर्न सिग्नेचर इंस्टिट्यूट का शिलान्यास भी किया।
इसके साथ ही गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के परिसर में 163. 67 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण किया, उनमें 92 करोड़ की लागत का रेजीडेंट हॉस्टल, पीआरए फार्मेसी,47.08 करोड़ की लागत वाले नर्सेज हॉस्टल, सिमुलेशन लैब,किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट, सोलर प्लांट, कार्डियोलॉजी विभाग में कैथ लैब तथा एक करोड़ की एपिलेप्सी मॉनिटरिंग यूनिट का लोकार्पण किया।
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शिलान्यास भी किया –
इसी प्रकार लिनियर एक्सीलेटर तथा 17 करोड़ रुपये की न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग में पेट सीटी स्कै न मशीन शामिल है। मुख्यमंत्री ने शहीद पथ के करीब 80 करोड़ की लागत से तैयार 200 बिस्तरों के बाल एवं मातृत्व चिकित्सालय का लोर्कापण भी किया। इसी परिसर लगभग 950 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले बिस्तरों के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शिलान्यास भी किया। उधर एसजीपीजीआई में मुख्यमंत्री ने नया पांच मंजिला ओपीडी भवन में 15 विभागों की ओपीडी का उद्घाटन किया। इसी प्रकार 100.65 करोड़ रुपये की लागत से बहुमंजिला केन्द्रीय पुस्तकालय एवं सभागार काम्पलेक्स बनाया गया है।