लखनऊ। प्रदेश सरकार ने तीसरी बार पूरे प्रदेश में 15 जुलाई से पॉलिथिन और प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इसमें हम सभी को मिलकर काम करना होगा। बाराबंकी में वृक्षारोपण कार्यक्रम समारोह के दौरान शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में 15 जुलाई से पॉलिथिन और प्लस्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया जायेगा। उन्होने कहा 15 जुलाई के बाद प्रदेश में प्लास्टिक और पॉलिथिन का उपयोग न हो इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना है।
श्री योगी ने पर्यावरण को बचाने के लिए सबसे सहयोग की अपील की करते हुए कहा कि 15 जुलाई के बाद पर्यावरण को नुकसान पहुंचने वाले प्लास्टिक से बनी सामग्री एवं सामान के उपयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होने कहा कि अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।
गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को 18 नवंबर 2015 को वर्ष के अंत तक राज्य भर में पॉलिथिन की ब्रिाकी पर पूर्ण प्रतिबंध् लागू करने के लिए एक अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया था। प्रदेश कैबिनेट ने दिसंबर 2015 में 40 माइक्रोन मोटाई और नीचे के पॉलिथिन कैरी बैग के वितरण, निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह से प्रदेशभर में प्रतिबंध को मंजूरी दी थी तथा 21 जनवरी 2016 से राज्य सरकार ने प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.