लखनऊ। देर शाम शासन ने प्रदेश के 21 चिकित्सा अधीक्षकों के तबादले कर दिये। व्यापक स्तर पर किये गये तबादलों से चिकित्सा अधिकारियों में हड़कम्प मचा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विजय बहादुर राम को सीएमएस जिला चिकित्सालय बदायूं, डा.नानक सरन को सीएमएस जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर, डा. विनीत राय वर्मा को सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय बलरामपुर, डा. छैल बिहारी को सीएमएस राम चिकित्सालय अयोध्या, डा.संगीता श्रीवास्तव को सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय बाराबंकी, डा. सुभ्रा मिश्रा को सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय कानपुर देहात, डा. राजेश कुमार तिवारी को सीएमएस संयुक्त चिकित्सालय छिबरामऊ कन्नौज, डा.राजेंद्र कुमार सीएमएस जिला चिकित्सालय फर्रुखाबाद आैर डा. राजीव प्रसाद को सीएमएस जिला चिकित्सालय बुलंदशहर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसी प्रकार डा.मंजुला सिंह को सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़, डा. फोजिया अंजुम को सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय हमीरपुर, डा.सुनीता राठौर को सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय महोबा, डा. प्रभाकर राय को सीएमएस जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर, डा. सुषमा सिंह को सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय बस्ती, डा. जेठा सिंह को सीएमएस जिला संयुक्त चिकित्सालय श्रावस्ती, डा. शक्ति बसु को सीएमएस जिला संयुक्त चिकित्सालय कन्नौज, डा.अद्वैत बहादुर को सीएमएस दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय अलीगढ़, डा. संजय कुमार को सीएमएस जिला संयुक्त चिकित्सालय गाजियाबाद आैर डा.वीर बहादुर ढाका को सीएमएस जिला संयुक्त चिकित्सालय गौतम बुध नगर के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही डा. एके अग्रवाल सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर तो शशि गुप्ता को सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय रामपुर के पद पर तैनात किया गया है।