लखनऊ। प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों में आधुनिक बर्न यूनिट बनेगी और चार मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस सीटों में बढ़ोत्तरी के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है राज्य के चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंाी आशुतोष टण्डन ”गोपाल जी”” ने बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय में 06 राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं कानपुर के 02 चिकित्सा संस्थानों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
श्री टण्डन ने सभी 06 राजकीय मेडिकल कॉलेजों मेरठ, आगरा, झांसी, गोरखपुर, प्रयागराज एवं कानपुर में आईसीयू समेत आधुनिक बर्न यूनिटों का निर्माण इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने के निर्देश दिये। ये बर्न यूनिट केन्द्र सरकार से प्राप्त सहायता तथा ”रानी लक्ष्मीबाई योजना”” के तहत बनाये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रदेश के पुराने मेडिकल कॉलेजों में 310 एमबीबीएस सीटों की वृद्धि हुई है। चार मेडिकल कॉलेजों यथा गोरखपुर प्रयागराज, कानपुर तथा मेरठ में लेश्रर थियेटर, हॉस्टल आदि की सुविधाओं के लिए लगभग 250 करोड़ रूपये का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है। अवशेष दो मेडिकल कॉलेज आगरा तथा झांसी को भी प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए निर्देशित किया गया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.