लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से को छोड़ राज्य के अन्य क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने से लोग बेहाल रहे और इलाहाबाद में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया। हालांकि बीती रात में चली तेज हवाओं व हल्की बरसात भी राहत नहीं दिला सकी।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मौसम शुष्क रहा ।
राज्य का सबसे गर्म स्थान इलाहाबाद रहा, जहां अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 45़ 06 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लखनऊ,वाराणसी में सामान्य से तीन अधिक क्रमश: 42़ 02 और 43़ 08 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कानपुर,गोरखपुर, उरई,चुर्क ,हमीरपुर और बांदा में तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री अधिक रहा। तेज गर्मी के कारण कुछ सड़कों पर दोपहर में सन्नाटा बना रहा। राज्य में न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में सामान्य से सात डिग्री कम 30़ 08 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में राज्य के अधिकांश हिस्सों में गर्मी में कमी आने के राहत नहीं मिलने की है। इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा ।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.