प्रदेश में प्लास्टिक निर्मित राष्ट्रीय ध्वज का नही होगा प्रयोग : निर्देश

0
1075

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय, सांस्कृतिक एवं खेलकूद आयोजन के अवसरों पर प्लास्टिक से बने हुये राष्ट्रीय झण्डे का प्रयोग नहीं किए जाने के निर्देश दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि राष्ट्रीय झण्डा संहिता-2002 का पालन करते हुए महत्वपूर्ण अवसरों पर प्लास्टिक से बने झण्डे का प्रयोग नहीं किया जाए।
एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक राज्य के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने इस संबंध में समस्त विभागाध्यक्षों एवं जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी कर इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है। राष्ट्रीय झण्डा भारत के लोगों की आशाओें आैर आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है। यह हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। राष्ट्रीय झण्डे के लिए सभी के मन में प्रेम, आदर एवं निष्ठा होती है।

Advertisement

मुख्य सचिव ने कहा है कि राष्ट्रीय झण्डे को फहराने के बारे में कानून तथा परम्पराओं की जानकारी का अभाव देखने में आया है। यह अभाव न केवल आम लोगों में बल्कि सरकारी संगठनों एवं एजेन्सियों में भी पाया गया है। प्लास्टिक से बने झण्डे कागज से बने झण्डे की तरह बायोडिग्रेडेबल नहीं होते हैं। ऐसी स्थिति में यह सुनिश्चित किया जाए कि राष्ट्रीय झण्डा संहिता-2002 का पालन करते हुए महत्वपूर्ण अवसरों पर प्लास्टिक से बने झण्डे का प्रयोग नहीं किया जाए।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleएनफ्लूएंजा – ए एच-1 एन -1 (स्वाइन फ्लू) से बचाव कर सकते है आप
Next articleसंस्थान निदेशक को वेतन विसंगति दूर करने के लिए संविदा कर्मियों ने घेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here