लखनऊ। प्रदेश सरकार का डाक्टरों की सेवानिवृत्त उम्र 70 वर्ष करने का प्रस्ताव अभी भी लटका हुआ है। रविवार को प्रदेश के 39 वरिष्ठ डाक्टर रविवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं, इनमें काफी संख्या में विशेषज्ञ डाक्टर भी है। सेवानिवृत्त होने वाले वरिष्ठ डाक्टरों में राजधानी से श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) के निदेशक डा. हिम्मत सिंह दानू भी शामिल हैं।
बताते चले कि शासन की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थथ्य सेवा संवर्ग के वरिष्ठ डाक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 60 से बढ़ाकर 62 कर दी गई थी। इस अवधि को पूरी करने के बाद 30 जून को प्रदेश के 39 वरिष्ठ डाक्टर व प्रशासनिक अधिकारी सेवानिवृत्त हो गए। अपर निदेशक (प्रशासन) की ओर से जारी आदेश के तहत यह वरिष्ठ डाक्टर व प्रशासनिक अधिकारी अपने चिकित्सालय अथवा विभाग में कार्यरत वरिष्ठतम चिकित्साधिकारी को कार्यभार सौंप देंगे।
सेवानिवृत्त होने वालों में प्रमुख रूप से सिविल के निदेशक डा. हिम्मत सिंह दानू, महानिदेशालय में कार्यरत संयुक्त निदेशक डा. सूर्यबली पांडेय, निदेशक (राष्ट्रीय कार्यक्रम) डा. ईयू सिद्दकी, निदेशक मातृ शिशु कल्याण डा. सुरेश चंद्रा, लोहिया अस्पताल के मुख्य परामर्श दाता डा. बाबू राम जायसवाल एवं विजय राज सक्सेना, सिविल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव, जिला कुष्ठ अधिकारी डा. प्रमोद कुमार, लोकबंधु राजनारायण अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेश कुमार, राज्य स्वास्थ्य संस्थान के संयुक्त निदेशक डा. राजेंद्र सिंह सहित 39 वरिष्ठ डाक्टर व प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.