गणपति बप्पा से विश्व के कल्याण की प्रार्थना

0
1550

लखनऊ। लाटूश रोड स्थित शिवाजी मार्ग पर ऑस्कर योग साईं कृपा सेवा संस्थान ( ऑस्कर योग केंद्र )के तत्वाधान में श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव के सातवें दिन शुक्रवार को सुबह भगवान श्री गणेश जी महा आरती का आयोजन किया गया। इसके बाद सहस्त्रनाम और महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया गया .यह नियमित रूप से किया जा रहा है।

Advertisement

 

इसके अलावा शासन द्वारा निर्देशित कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मां दुर्गा ( माता की चौकी )गुणगान गायिका पूनम एवं नीरज ,वंदना ,पूजा ,अर्चना आरती ने किया। इस अवसर सुमन पवार ,गणेश शंकर पवार ,श्वेता ,चीनू , विशेश्वर प्रसाद के द्वारा श्री गणपति बप्पा से विश्व के कल्याण हेतु प्रार्थना करते हुए हृदय से कामना की। कोरोना महामारी से मानव जाति को बचाएं और सभी स्वस्थ रहें और कोरोना पीड़ित लोगों का कल्याण हो ।  सभी ने प्रार्थना करते हुए पूजा अर्चना आरती की ।

Previous articleब्रांडेड के नाम पर नकली प्रोडक्ट बना रही कंपनी का भंडाफोड़
Next articleस्वामी राम भद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में शिफ्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here