प्रेमी से शादी न होने पर प्रेमिका ने लगाई फांसी, मौत

0
1532
लखनऊ। बाजारखाला इलाके में परिजनों द्वारा प्रेमी से शादी करने का विरोध करने पर युवती ने दुपट्टे के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाजारखाला त्रिवेणीगंज नौबस्ता निवासी रोहित साहू ने बताया कि गुरूवार को वह अपने फोटोग्राफी का काम निपटाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान उसके ताऊ के पुत्र मनोज ने कॉल कर उन्हें घर जल्दी आने को कहा था। घर पहुंच कर उन्होंने देखा कि उनकी बहन 22 वर्षीय एकता साहू का शव कमरे की छत पर लगे पंखे में दुपट्टे के फंदे से लटक रहा था। पीड़िता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाई था विरोध में –

बकौल पुलिस एकता का स्थानीय निवासी रचित से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एकता रचित से शादी करना चाहती थी, लेकिन मनोज शादी का विरोध कर रहा था। इसी से क्षुब्ध होकर युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
Previous articleजमीनी विवाद में दबंगों ने महिला को पीटा
Next articleलगातार एसिडिटी बने व भूख कम तथा पेट में दर्द बनी रहे तो हो सकता है गॉल ब्लैडर कैंसर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here