मेडिसिन मार्केट में छापा , देखी इस दवा की उपलब्धता

0
761

लखनऊ। होम आइसोलेशन किए गए कोरोना संक्रमित मरीजों में दी जाने वाली दवा आइवर मेकटिंन की बाजार में दवा की दुकानों में उपलब्धता की छानबीन की । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर तथा अमीनाबाद स्थित दवा की दुकानों पर छापा डाला । यहां छानबीन में दवा उपलब्धता पर टीम ने जांच की और दवा की उपलब्धता व भंडारण ना मिलने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं । इसके साथ ही दवा आइवर मेकटिंन का क्रय विक्रय का रिकॉर्ड रखने का भी निर्देश दिया गया। दवा दुकानदारों से यह भी कहा गया कि इस दवा की कमी नहीं होनी चाहिए तथा निर्धारित दाम से अधिक नहीं लिया जाना चाहिए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम में लखनऊ से औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार, श्रीमती माधुरी सिंह, कमलेश कुमार शुक्ला व खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार वर्मा शामिल थे । राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में आइवर मेकटिंन की उपलब्धता की जानकारी लेने के लिए ट्रान्सपोर्ट नगर एवं अमीनाबाद दवा मण्डी में स्थित सीएफए, डिस्ट्रीब्यूटर्स एवं थोक औषधि विक्रय प्रतिष्ठानो का निरीक्षण किया गया ।
 

Advertisement

निरीक्षण के दौरान ट्रान्सपोर्ट नगर स्थित मेसर्स लाइफ स्टार फार्मा प्रा. लि. में आइवर मेकटिंन की 6एमजी की 15432 टैबलेट व 12एमजी की 3840 टैबलेट उपलब्ध पायी गई। इसके अतिरिक्त फर्म द्वारा जनपद के अन्दर व बाहर फुटकर व थोक औषधि प्रतिष्ठानो को बेचा गया तथा मेसर्स एजेन्सी में आइवर मेकटिंन उपलब्ध नहीं पाया गया । जांच में पाया गया कि एजेन्सी में 28000 टैबलेट पूर्व में क्रय किया गया था , जिसे उनके द्वारा अधिकतर जनपद के बाहर के थोक, फुटकर विक्रेताओं को विक्रय किया गया है।अमीनाबाद दवा मण्डी स्थित मेसर्स पिण्डी स्टोर में आइवर मेकटिंन मौके पर भण्डारित नहीं पायी गई । इससे पहले में इनके द्वारा 5790 टैबलेट क्रय की गई थी ,जिसे जनपद के अन्दर ही लगभग 300 औषधि विक्रेताओ को विक्रय किया गया है। मेसर्स यश फार्मा ने 54487 टैबलेट आइवर मेकटिंन क्रय किया गया था , जिसमें से 40189 का विक्रय जनपद के अन्दर व बाहर के औषधि विक्रेताओ को किया गया है।निरन्तर सघन पर्यवेक्षण एवं दवाई व्यवसायियों के माध्यम से आइवर मेकटिंन सहित आवश्यक दवाओं की उपलब्धता उचित व निर्धारित मूल्य पर सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए गए। आज किए गए निरीक्षण मेंं बाजार में आवश्यक दवाइयों, चिकित्सकीय उपकरण एवं आइवर मेकटिंन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

Previous article कोरोना कहर:11मौत, डॉक्टर सहित 796 संक्रमित
Next articleएंटिजन किट की कमी,जांच के लिए लोग परेशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here