उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था देना प्राथमिकता: डॉ विपिन पुरी

0
959

लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ विपिन पुरी ने कहा है कि केजीएमयू में उनका उद्देश्य मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज और चिकित्सा शिक्षा को शोध कार्य के साथ एक नया आयाम देना है। इसके साथ ही इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा सहित ट्रामा सेंटर की व्यस्थाएं भी चुस्त की जाएँगी।

Advertisement

नवनियुक्त कुलपति आज ऑनलाइन पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। नवनियुक्त कुलपति डॉ पुरी ने कहा कि केजीएमयू में चिकित्सा शिक्षा के अलावा इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा उपलब्ध कराना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा इसके लिए इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर में व्यवस्थाओं को और चाक-चौबंद किया जाएगा। ताकि यहां आने वाले मरीजों का तत्काल इलाज शुरू कर दिया जाए और उन्हें इधर-उधर इलाज के लिए ना भटकना पड़े। नवनियुक्त कुलपति डॉ पुरी ने बताया इलाज के लिए आने वालेे मरीजों जांच अथवा एक्सरे या अल्ट्रासाउंड के लिए कहां जाना है, इसकी पुख्ता जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने बताया इसके लिए नए सिरे से तंत्र विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा में शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं बनाई जाएंगी। शोध इस स्तर पर होंगे कि मरीजों को उसका सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का नाम विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है उनकी चिकित्सा शिक्षा को उच्चस्तरीय तो और चिकित्सा व्यवस्था को गुणवत्तापूर्ण बनाने के साथ ही एक नया आयाम दिए जाने की कोशिश होगी। केजीएमयू में अन्य कमियों को दूर करने के लिए शासन स्तर पर अधिकारियों से वार्ता कर उसे जल्द दूर कराने का प्रयास किया जाएगा।

Previous articleकोरोना से 2 मौत
Next articleप्रदेश के फार्मेसिस्ट स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पीएम और सीएम को भेजेंगे ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here