केजीएमयू प्रो. पाहवा बने यूरोलॉजिकल एसो. आफ यूरोलॉजी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष चयनित
लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में जनरल सर्जरी विभाग के प्रो. हरविंदर सिंह पाहवा को नोएडा में वार्षिक सम्मेलन यूएयूकॉन 2023 में यूरोलॉजिकल एसोसिएशन ऑफ यूरोलॉजी उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष चुना गया है।
प्रो. पाहवा ने बताया कि वह इस एसोसिएशन को और अधिक जीवंत और सक्रिय बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और नियमित शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा इसके क्षितिज का विस्तार करेंगे।
उन्होंने कहा कि एसजीपीजीआई और आरएमएल के सहयोग से केजीएमयू यूरोलॉजी चैप्टर के साथ केजीएमयू में अगले साल वार्षिक सम्मेलन यूएयूकॉन 2024 की मेजबानी करेगा। इसके अलावा यूरोलॉजी चैप्टर के लखनऊ चैप्टर को प्रो. एसएन संखवार के चेयरमैनशिप के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ सिटी चैप्टर से सम्मानित किया गया। कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने डॉ. पाहवा को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।