नये निदेशक बनने तक प्रो. ए के सिंह सम्हालेंगे लोहिया संस्थान

0
657

 

Advertisement

 

लखनऊ। निदेशक पद से प्रो. ए के त्रिपाठी के इस्तीफा देने के बाद कुलाध्यक्ष व राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एके सिंह को छह महीने तक अथवा नये निदेशक की नियुक्ति होने तक निदेशक पद सौंप दिया है।
एक सप्ताह पहले दोबारा बने निदेशक प्रो. एके त्रिपाठी के इस्तीफा देने के बाद निदेशक पद पर तैनाती के लिए फिर कई नामों की चर्चा चलने लगी थी, लेकिन बताया जाता है लोहिया संस्थान के ही कई वरिष्ठ डाक्टरों ने कार्यवाहक निदेशक बनने से इनकार कर दिया। कुलाध्यक्ष व राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने आदेश जारी करते हुए अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एके सिंह को ही छह महीने तक अथवा नियुक्ति होने तक निदेशक पद की जिम्मेदारी दे दी है। बताते चले कि प्रो. ए के त्रिपाठी को दोबारा निदेशक पद मिलने से पहले भी प्रो. एके सिंह को निदेशक पद की जिम्मेदारी दी गयी थी। उधर बताया जाता है कि लोहिया संस्थान की आतंरिक कलह के चलते कई गुट अपने – अपने तरीके से काम करना चाहते है। इसके चलते लोंिहया संस्थान की इमरजेंसी व्यवस्था बदहाल होती जा रही है।

Previous articleऐसे में कोरोना जांच नहीं करायी तो ली जाएगी पुलिस की मदद
Next articleपछुआ हवा ने बढायी ठंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here