प्रोन्नति व अन्य मांगों को लेकर फार्मासिस्ट महासंघ की बैठक

0
1138

लखनऊ: राजकीय फार्मेसिस्ट महासंघ की आपात कालीन बैठक बलरामपुर चिकित्सालय में संपन्न हुई। इसमें समस्त चिकित्सालय के संविदा पर नियुक्त फार्मेसिस्ट को एक समान वेतन प्रदान करने हेतु मांग सरकार के समक्ष रखने, नियमित डी पी सी करने, रिक्त पड़े प्रोन्नति के पदों को भरने सहित कई मांगों सरकार के समक्ष रखने का निर्णय हुआ तथा वर्तमान कार्यकारिणी को छह माह को विस्तार स्वीकृति प्रदान की गयी।

Advertisement

बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उप्र के संगठन प्रमुख के के सचान, महामंत्री अतुल मिश्र, उपाध्यक्ष ज्ञान चतुर्वेदी के अलावा महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव, राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार, सहित राजकीय फार्मेसी महासंघ के एस एन सिंह, प्रहलाद कनौजिया, जेपी नायक, वी पी सिंह, शरद यादव, अजय पांडे, आयुष संविदा फार्मेसिस्ट संघ के अध्यक्ष अम्मार जाफरी, होम्योपैथिक के सचिव राजेश कुमार, अरविंद कुमार पशुपालन विभाग के महामंत्री अशोक कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त बैठक में महासंघ के सदस्यों द्वारा द्वारा संगठन की वृहत मजबूती व विस्तार हेतु विभिन्न निर्णय लेते हुए कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleराशिफल – बुधवार, 5 जून 2019
Next articleकुंडली में शुक्र का शुभ प्रभाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here