प्रदेश में कोरोना संक्रमण से आठ और मौतें, कुल आंकड़ा 283

0
700

लखनऊ । प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ आैर लोग की मौत होने के साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढकर 283 हो गयी है। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अभी तक कुल 283 लोग की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से प्रदेश में हुई है जबकि 6,344 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं।

Advertisement

प्रसाद ने बताया कि रविवार को प्रदेश में 13, 236 नमूनों की जांच की गयी जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। उन्होंने कहा, ”हमारी कोशिश है कि बहुत जल्द हम इसे 15 हजार पर लेकर आयें।” उन्होंने बताया कि रविवार को ही पूल टेसिं्टग के माध्यम से पांच-पांच नूमनों के 1,113 पूल लगाये गये, जिनमें से 113 पूल पॉजिटिव निकले। दस-दस नमूनों के कुल 183 पूल लगाये गये, जिनमें से 21 पूल संक्रमित मिले।

प्रमुख सचिव ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव घूमकर 13,69,136 प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों का हालचाल लिया आैर उनमें से 1,299 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के कोई ना कोई लक्षण पाये गये। उनकी जांच करके आगे कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से जिन लोगों को अलर्ट प्राप्त हुए, अब तक ऐसे 67, 288 लोगों को फोन कर उनका हाल-चाल पूछा गया आैर उन्हें सावधान किया गया।

प्रसाद ने बताया कि 151 लोगों ने अवगत कराया है कि वे संक्रमित हैं आैर किसी ना किसी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है जबकि 76 लोगों ने बताया कि वे पूर्णतया उपचारित होकर अस्पताल से छुटटी पा चुके हैं आैर 3245 लोगों ने बताया कि वे पृथकवास में हैं। उन्होंने बताया कि हॉटस्पाट आैर गैर हॉटस्पाट क्षेत्रों में अब तक 84, 62, 782 घरों में 4, 30, 90, 178 लोगों का सर्विलांस किया जा चुका है।

Previous articleशहर में दो नये हॉटस्पाट बने, कुल 15 हॉटस्पाट
Next articleऐशबाग में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, शहर में 11 नये मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here