Advertisement
लखनऊ । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का स्वास्थ्य अस्थिर है। 17 जुलाई की शाम को उन्हें सांस लेने में कठिनाई होने के कारण हाई प्रेशर आक्सीजन मास्क (एन आई वी) पर रखा गया था।
इस दौरान क्रिटिकल केयर मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलाजी, एन्डोक्राइनोलाजी, पल्मोनरी मेडिसिन, काडिँयोलाजी विभागों के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम निरीक्षण कर रहीं हैं। संजय गांधी पी जी आई की जनसम्पर्क अधिकारी कुसुम यादव ने सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को कल्याण सिंह को सांस लेने में तकलीफ के साथ पेट फूलने की शिकायत बताई थी। इसके बाद आक्सीजन थिरेपी शुरू की गई है। रक्त में संक्रमण /सेपसिस के उपचाराथॅ एंटीबायोटिक व एंटीफंगल दवाइयों का कोर्स शुरू कर दिया गया है।