पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह लोहिया संस्थान से पीजीआई शिफ्ट

0
1282

लखनऊ । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को आज शाम को संजय गांधी पी जी आई के शिफ्ट कर दिया गया। उन्हें यहां पर Critical Care medicine के आईसीयू में भर्ती किया गया। वे लगभग पिछले दो सप्ताह से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। यहां पर आने पर उनका रक्तचाप और हृदय गति सामान्य है, लेकिन चैतन्यता का स्तर थोड़ा कम है। पूर्व में विद्यमान उनकी कई व्याधियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें CCM के गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है।

Advertisement

पीजीआई में नेफ्रोलॉजी,कार्डिऑलाजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, न्यूरो ऑटोलॉजी के विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया गया है, जहाँ डाक्टर बनानी पोद्दार, डाक्टर अफजल अज़ीम, डाक्टर नारायन प्रसाद, डाक्टर सुनील प्रधान, डाक्टर पालीवाल, डाक्टर ईश भाटिया, डाक्टर अमित केसरी द्वारा उनकी यथोचित जांच और उपचार शुरू किया गया है। प्रोफेसर आर के धीमन, निदेशक एवं प्रख्यात हेपेटालाजिस्ट एव प्रोफेसर गौरव अग्रवाल, एन्डोसर्जन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी उनके उपचार की देखरेख करेगे।

Previous articleरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोहिया संस्थान पहुंच लिया पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का हाल-चाल
Next articleरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दिया आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ ने ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here