क्वीन मेरी: और वह जिगर के टुकड़े को अनाथ कर चले गये

0
617

लखनऊ। कड़ाके की ठंड में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्वीन मेरी अस्पताल में आश्रय पालन स्थल पर कोई जिगर के टुकड़े यानी नवजात शिशु को छोड़ कर चले गये। पालने में छोड़े जाने के दो मिनट के बाद सेंसर बेल बजने पर पीआरओ ने शिशु को लेकर डाक्टरों को सौंप दिया। डॉक्टर ने जांच के बाद शिशु को NICU में भर्ती करा दिया है। क्लीनिकल फिट होने के बाद शिशु को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया जाएगा।

Advertisement

डिप्टी सीएम ने कुछ महीने पहले क्वीन मेरी अस्पताल में आश्रय पालन स्थल का उद्घाटन किया था। इसका उद्ेश्य शहर में इधर उधर शिशु को फेंकने से बेहतर है कि क्वीन मेरी के पालने में छोड़ा जाए। यहां पर शिशु को छोड़ने वाले की पहचान या परिचय बताना नहीं होगा।

गेट के अंदर रखे इस पालने की खासियत यह है कि कुछ शिशु को रखे जाने के दो मिनट बाद सेंसर बेल पीआरओं के कमरे में बजने लगती है। पीआरओ जाकर शिशु को अपने संरक्षण में लेने के बाद डाक्टरों को सूचित किया जाता है। शुक्रवार को भी नवजात शिशु मिलने के बाद डाक्टरों को सूचित कर दिया गया। अब शिशु चाइल्ड लाइन को सौप दिया जाएगा।

Previous articleमहानिदेशक से फार्मेसिस्ट फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल मिला, जल्द नियुक्तियां करने की मांग की
Next articleस्वास्थ सहित सभी क्षेत्र में नये एनोवेशन की आवश्यकता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here