लखनऊ। कड़ाके की ठंड में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्वीन मेरी अस्पताल में आश्रय पालन स्थल पर कोई जिगर के टुकड़े यानी नवजात शिशु को छोड़ कर चले गये। पालने में छोड़े जाने के दो मिनट के बाद सेंसर बेल बजने पर पीआरओ ने शिशु को लेकर डाक्टरों को सौंप दिया। डॉक्टर ने जांच के बाद शिशु को NICU में भर्ती करा दिया है। क्लीनिकल फिट होने के बाद शिशु को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने कुछ महीने पहले क्वीन मेरी अस्पताल में आश्रय पालन स्थल का उद्घाटन किया था। इसका उद्ेश्य शहर में इधर उधर शिशु को फेंकने से बेहतर है कि क्वीन मेरी के पालने में छोड़ा जाए। यहां पर शिशु को छोड़ने वाले की पहचान या परिचय बताना नहीं होगा।
गेट के अंदर रखे इस पालने की खासियत यह है कि कुछ शिशु को रखे जाने के दो मिनट बाद सेंसर बेल पीआरओं के कमरे में बजने लगती है। पीआरओ जाकर शिशु को अपने संरक्षण में लेने के बाद डाक्टरों को सूचित किया जाता है। शुक्रवार को भी नवजात शिशु मिलने के बाद डाक्टरों को सूचित कर दिया गया। अब शिशु चाइल्ड लाइन को सौप दिया जाएगा।