क्वीन मेरी में इतने डाक्टर स्वाइन फ्लू की चपेट में

0
905

लखनऊ। क्वीन मेरी अस्पताल के तीन रेजिडेंट दो एमबीबीएस व एक प्रशिक्षु डाक्टर स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुके है। केजीएमयू प्रशासन का दावा है कि इन मरीजों को अलग आइसोलेट करके इलाज किया जा रहा है। अब तक यह सभी काफी हद तक ठीक हो चुके है।

Advertisement

यह जानकारी केजीएमयू में स्वाइन फ्लू के चिकित्सा प्रभारी डा. डी हिमांशु ने दी। उन्होंने बताया कि क्वीन मेरी अस्पताल में हास्टल में रहने वाले रेजीडेंट डाक्टर में स्वाइन फ्लू पाजिटिव आने के बाद तुरंत आइशोलेट कर दिया गया। ताकि अन्य मरीजों या डाक्टरों को संक्रमण न होने पाये। इसके अलावा अन्य मरीज भी आइशोलेट करके इलाज करा रहे है। यह सभी लोग अब इलाज होने के बाद लगभग ठीक भी हो गये है।

उन्होंने बताया कि क्वीन मेरी विभाग को 100 टेमी फ्लू टेबलेट डाक्टरों व कर्मचारियों का दी चुकी है। अगर वहां पर किसी आैर को टेमी फ्लू की आवश्यक ता हुई तो आैर दवा भी उपलब्ध कराया जाएगा।

डा. हिमांशु ने बताया कि क्वीन मेरी अस्पताल में डा. स्मृति अग्रवाल को स्वाइन फ्लू चिकित्सा व्यवस्था को देख रही है। इसके लिए अलग एक कमरा बना दिया। संदिग्ध मरीज के आने पर भर्ती करके उसकी जांच करायी जाएगी कि उसको स्वाइन फ्लू तो नहीं है।

Previous articleस्वाइन फ्लू की इमरजेंसी भर्ती यहां कल से शुरु
Next articleअब कम शुल्क में घटेगा मोटापा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here