क्वीनमेरी अस्पताल के बगल में अवैध निर्माण

0
698

लखनऊ। केजीएमयू के क्वीनमेरी अस्पताल स्थित रैन बसेरे के बगल में मंगलवार को कुछ लोगों ने दिवार का निर्माण शुरू कर दिया। जब इस बात की जानकारी क्वीनमेरी प्रशासन को हुयी तो आनन-फानन में दिवार के निमार्ण पर रोक लगाने को कहा गया,साथ ही निर्माण करने वालों से जमीन संबंधित कागज भी दिखाने को कहा गया।

Advertisement

लेकिन निमार्ण कराने वालेे लोग मौके पर कागज नहीं दिखा सके। जानकार बताते है कि यदि रैन बसेरे के बगल में दिवार खड़ी हो जाती है,तो रैन बसेरे की खिड़कियां बंद हो जायेंगी। जिससे तीमारदारों को खासी समस्या का सामना करना पड़ेगा। केजीएमयू प्रशासन ने इस निर्माण को अवैध बताया है।

Previous articleनई डिवाइस से ठीक किया यह
Next articleशराब पीने वाले सावधान, खराब हो सकता है लीवर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here