लखनऊ। केजीएमयू के क्वीनमेरी अस्पताल स्थित रैन बसेरे के बगल में मंगलवार को कुछ लोगों ने दिवार का निर्माण शुरू कर दिया। जब इस बात की जानकारी क्वीनमेरी प्रशासन को हुयी तो आनन-फानन में दिवार के निमार्ण पर रोक लगाने को कहा गया,साथ ही निर्माण करने वालों से जमीन संबंधित कागज भी दिखाने को कहा गया।
Advertisement
लेकिन निमार्ण कराने वालेे लोग मौके पर कागज नहीं दिखा सके। जानकार बताते है कि यदि रैन बसेरे के बगल में दिवार खड़ी हो जाती है,तो रैन बसेरे की खिड़कियां बंद हो जायेंगी। जिससे तीमारदारों को खासी समस्या का सामना करना पड़ेगा। केजीएमयू प्रशासन ने इस निर्माण को अवैध बताया है।