लखनऊ। स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त-दुरस्त करने के लिये राज्य सरकार ने 22 चिकित्साधिकारियों को प्रोन्नति देकर उन्हे चिकित्सा अधीक्षक बनाकर नयी तैनाती दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के जिन अधिकारियों के तबादले किये गये है उनमे संयुक्त निदेशक ग्रेड के अधिकांश चिकित्साधिकारी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक जिला महिला अस्पताल बदायूं में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात डाक्टर इन्दुकांत को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय बदायूं, वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर जिला अस्पताल बदायूं में तैनात डाक्टर कप्तान सिंह को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल बदायूं बनाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती डाक्टर प्रदीप कुमार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला अस्पताल बस्ती बनाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कन्नौज डाक्टर गीतम सिंह को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त चिकित्सालय छिबरामऊ, कानपुर के डाफरिन अस्पताल मे वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात डाक्टर रूचि जैन को इसी अस्पताल का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। जिला महिला चिकित्सालय इटावा में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात डाक्टर अनिल कुमार को इसी अस्पाल का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है।
इसी तरह बुलंदशहर के खुर्जा जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात डाक्टर अनिल कुमार शर्मा को यही पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। जिला महिला चिकित्सालय सहारनपुर में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात डाक्टर इन्द्रा सिंह को इसी अस्पताल का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। शामली के संयुक्त चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता पद पर तैनात डाक्टर अंजू ओझा को इसी अस्पताल का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। जालौन के जिला महिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात डाक्टर सुनीता बनौध को इस अस्पताल का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। प्रयागराज के नेत्र चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात डाक्टर प्रबोध कुमार को इसी अस्पताल का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर नयी तैनाती दी गई है।
लखनऊ ठाकुरगंज के संयुक्त चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता डाक्टर वसुधा सिंह को इसी अस्पताल का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। डाक्टर राजीव कुमार वरिष्ठ परामर्शदाता लोकबंधु अस्पताल लखनऊ को इसी अस्पताल का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। लखनऊ की रानी अवन्ती बाई महिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डाक्टर संघ मित्रा को इसी अस्पताल का मुख्य चिकत्सिा अधीक्षक बनाया गया है। लखनऊ के ही झलकारी बाई महिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डाक्टर निवेदिता कर को यही पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है।
ऐसे ही उन्नाव जिला महिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डाक्टर संजू अग्रवाल को इसी अस्पताल का मुख्यचिकित्सा अधीक्षक, बलरामपुर जिला चिकित्सालय के परामर्शदाता डाक्टर शारदा रंजन को यही पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। गोण्डा जिला अस्पताल के परामर्शदाता डाक्टर शालू महेश का इसी अस्पताल का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। मऊ जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डाक्टर अनिरुद्व प्रकाश को इसी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। अलीगढ़ जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डाक्टर राजेश्वर सिंह को इसी अस्पताल का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। अलीगढ के ही मलखन सिंह जिल अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता नीता सिंह कुलश्रेष्ठ और मलखन सिंह जिला महिला अस्पताल की वरिष्ठ परामश्रदाता नीता सिंह को इनके तैनाती वाले अस्पतालों को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है।