रोहित के साथ राहुल करेंगे ओपनिंग : विराट

0
713

 

Advertisement

 

 

 

 

न्यूज। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में ओपनरों को लेकर चल रही सभी अटकलों पर गुरुवार को विराम लगाते हुए कहा कि इस श्रृंखला के पहले मैच में लोकेश राहुल ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे।
भारतीय कप्तान ने जहां ओपनरों की स्थिति स्पष्ट की, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि तीनों ओपनर रोहित, राहुल और शिखर एकादश में एक साथ नहीं खेलेंगे, क्योंकि शिखर तीसरे ओपनर हैं। कप्तान के बयान से यह साफ है कि शिखर पहले मैच में बाहर बैठेंगे।
विराट ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले टी-20 मुकाबले की पूर्व संध्या पर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,'”यह बिल्कुल स्पष्ट है कि राहुल और रोहित टीम के लिए शीर्ष क्रम पर खेलेंगे और यही टीम के ओपनर होंगे और अगर रोहित आराम लेते हैं या राहुल को मामूली चोट लगती है या कुछ और होता है तो शिखर धवन तीसरे ओपनर के रूप में वापसी करेंगे। ओपनिंग संयोजन रोहित और राहुल का ही होगा।”
उल्लेखनीय है कि धवन और राहुल भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टी-20 श्रृंखला के बाद से ही भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। उस समय रोहित चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब रोहित ने सीमित ओवर क्रिकेट के लिए टीम में वापसी कर ली है, जिसने भारत को धवन और राहुल में से किसी एक का चुनाव करने जैसी मुश्किल स्थिति में ला खड़ा किया है, हालांकि टीम प्रबंधन का रुख दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाजों की ओर है, जिनका धवन के मुकाबले टी-20 क्रिकेट में बेहतर रिकॉर्ड है।
विराट ने टीम में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और राहुल तेवतिया जैसे युवा बल्लेबाजों को मौका देने को लेकर कहा,'”हमने एकादश टीम में ऐसे खिलाड़ी जोड़े हैं जो बल्लेबाजी लाइन अप में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। हम देखना चाहते हैं कि वे कैसा खेलते हैं। हम पांच मैचों की इस श्रृंखला में बिना किसी दबाव के क्रिकेट खेलेंगे। अब हमारे पास टीम में धमाकेदार बल्लेबाज हैं और वास्तव में हम यही चाहते थे। इस बार आप खिलाड़यिों को ज्यादा तनाव मुक्त होकर खेलते देखेंगे।’

Previous articleबदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति रहें सचेत
Next articleपूरे आईपीएल में नहीं होंगे दर्शक : गांगुली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here