रेलवे ट्रैक पर मिले युवक-युवती के शव

प्रेम प्रसंग में खुदकुशी किए जाने की आशंका, लड़की की पहचान औरैया निवासी के रूप में हुई

0
733

लखनऊ। राजधानी के हुसैनगंज स्थित वाशिंग लाइन पर शुक्रवार सुबह एक युवती और युवक की लाश पड़ी देख हड़क प मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला जीआरपी का देख उन्हें सूचना दी। जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जीआरपी इंस्पेक्टर का कहना है कि युवती की पहचान आधार कार्ड के जरिए हुई है परिजनों से सपर्क किया जा रहा है।

Advertisement

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सदर में स्थित रेलवे की वाशिंग लाइन पर सुबह स्थानीय लोगों ने युवक और युवती के शव पड़े देखे। सूचना हुसैनगंज पुलिस को दी गई। लेकिन सीमा विवाद का मामला सामने आते ही पुलिस ने मामले को जीआरपी का बताकर पल्ला झाड़ लिया। जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की जांच पड़ताल के बाद उन्हें कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जीआरपी इंस्पेक्टर का कहना है कि युवती के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ है। जिस पर अनामिका नाम लिखा हआ है जबकि निवास औरैया लिखा है।

वहीं लड़के पास से कोई भी पहचान पत्र नहीं मिल सका है। इंस्पेक्टर जीआरपी का कहना है कि जांच की जा रही है कि मामला खुदकुशी का है या फिर कोई हादसा। फिलहाल पुलिस ने युवती के परिजनों से स पर्क कर उन्हें जानकारी दे दी है। जो शाम तक राजधानी पहुंचेंगे। उसके बाद ही इस मामले में कुछ जानकारी हो सकती है।

ऑनर किलिंग तो नहीं प्रेमी युगल की मौत

स्थानीय लोगों का कहना है कि मामला ऑनर किलिंग का भी हो सकता है। कारण है कि शव देर रात करीब तीन बजे मिले थे। आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या कर शवों को यहां लाकर फेंक दिया गया है।

Previous articleलखनऊ सेंट्रल में लीजिये तीन दिनों की फ्री शॉपिंग का मजा
Next articleस्वाइन फ्लू की इमरजेंसी भर्ती यहां कल से शुरु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here