लखनऊ। राजधानी के हुसैनगंज स्थित वाशिंग लाइन पर शुक्रवार सुबह एक युवती और युवक की लाश पड़ी देख हड़क प मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला जीआरपी का देख उन्हें सूचना दी। जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जीआरपी इंस्पेक्टर का कहना है कि युवती की पहचान आधार कार्ड के जरिए हुई है परिजनों से सपर्क किया जा रहा है।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सदर में स्थित रेलवे की वाशिंग लाइन पर सुबह स्थानीय लोगों ने युवक और युवती के शव पड़े देखे। सूचना हुसैनगंज पुलिस को दी गई। लेकिन सीमा विवाद का मामला सामने आते ही पुलिस ने मामले को जीआरपी का बताकर पल्ला झाड़ लिया। जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की जांच पड़ताल के बाद उन्हें कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जीआरपी इंस्पेक्टर का कहना है कि युवती के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ है। जिस पर अनामिका नाम लिखा हआ है जबकि निवास औरैया लिखा है।
वहीं लड़के पास से कोई भी पहचान पत्र नहीं मिल सका है। इंस्पेक्टर जीआरपी का कहना है कि जांच की जा रही है कि मामला खुदकुशी का है या फिर कोई हादसा। फिलहाल पुलिस ने युवती के परिजनों से स पर्क कर उन्हें जानकारी दे दी है। जो शाम तक राजधानी पहुंचेंगे। उसके बाद ही इस मामले में कुछ जानकारी हो सकती है।
ऑनर किलिंग तो नहीं प्रेमी युगल की मौत
स्थानीय लोगों का कहना है कि मामला ऑनर किलिंग का भी हो सकता है। कारण है कि शव देर रात करीब तीन बजे मिले थे। आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या कर शवों को यहां लाकर फेंक दिया गया है।