न्यूज। भारतीय रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों सहित विभिन्न वर्ग के लोगों को किराये में मिलने वाली रियायतों को समाप्त करने की आज घोषणा के बाद जानकारी होने पर रेल यात्रियों ने आक्रोश व्यक्त किया है। रेलवे की एक विज्ञप्ति के अनुसार कोविड-19 विषाणु की महामारी को रोकने के प्रयासों के क्रम में वरिष्ठ नागरिकों एवं अन्य यााियों को गैरजरूरी यात्रा के लिए हतोत्साहित करने के लिए ये निर्णय लिया है।
रेलवे कुल 53 श्रेणियों में रियायतें देता है जिनमें से अब केवल 15 श्रेणी के यााियों को रियायतें दी जाएंगी बाकी 38 श्रेणियों के लिए रियायतें खत्म कर दी गयीं हैं। विज्ञप्ति के अनुसार रोगियों, विद्यार्थियों और दिव्यांगजनों को छोड़कर सभी आरक्षित एवं गैरआरक्षित श्रेणी के टिकटों के लिए रियायतों को वापस ले लिया गया है। यह रोक गुरुवार की मध्य रााि से लागू हो जाएगी और अगली सूचना तक जारी रहेगी। पहले से बुक रियायतों से टिकटों पर पूरे किराये का अंतर नहीं वसूला जाएगा।
रेलवे के इस निर्णय की यात्रियों ने आलोचना की है।
दिल्ली में निजी क्षेा में कार्यरत उत्तर प्रदेश के सत्यप्रकाश का मानना है कि इस समय गैर जरूरी याााओं से हर कोई बचने की कोशिश कर रहा है और इसी कारण से रेलवे को कम बुकिंग के कारण 85 से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। रेलवे ने इसके लिए बिना किसी कटौती के पूरा पैसा वापस करने का भी निर्णय लिया है लेकिन यदि किसी को बहुत जरूरी होने पर अगर यााा करनी पड़े तो उसे रियायत अवश्य मिलनी चाहिए। दक्षिणी दिल्ली के संजीव राठी ने आरोप लगाया कि रियायतों का खत्म करके रेलवे दरअसल बुकिंग में आयी कमी से होने वाले घाटे की भरपायी करना चाहती है।
रेलवे ने इससे पहले कल देश के तमाम स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दी है। यााियों में इस निर्णय को लेकर भी भारी नाराागी है। बाराबंकी के श्रवण वर्मा ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर 10 रुपए का टिकट लेकर कोई घूमने तो नहीं जाता था। ारूरी होने पर ही कोई प्लेटफॉर्म पर जाता है। कीमत बढ़ाने से रेलवे को केवल वित्तीय लाभ होगा, जिन्हें प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत होगी, वे जाएंगे ही।
रेलवे ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए करीब सौ ट्रेनों को स्थगित कर दिया है। कुछ ट्रेनों को अप्रैल के पहले सप्ताह और कुछ को 31 मार्च तक स्थगित किया गया है। उसके पश्चात स्थिति की समीक्षा की जाएगी। रेलवे ने इस घातक विषाणु के फैलाव को रोकने के लिए देशभर में अभूतपूर्व एवं सघन अभियान छेड़ा है। अनेक ाोनों में यार्डों में गाड़यिों के प्रत्येक कोच की सूक्ष्मता से सफाई की जा रही है।
सीटों और खिड़की के शीशों के कोनों की शौचालय एवं शौचालय में लगे नलों, कोचों के प्रवेश द्वार पर लगे हैंडलों की रसायनों से सूक्ष्मता से साफ करके कीटाणु मुक्त किया जा रहा है। स्टेशन परिसर में लगे एस्केलेटर की रेलिंग, पुलों की रेलिंग, रैंप की रेलिंग, बेंच, वाटरबूथ, टॉयलेट, दरवाजों के नॉब तथा स्विच आदि की सफाई स्टीम क्लीनर द्वारा करके पूरी तरह से विषाणु रहित किया जा रहा है। गार्ड एवं ड्राइवर लॉबी में हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग सुनिश्चित किया गया है।
सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से कोरोना विषाणु के संक्रमण से बचाव के लिए यााियों को निरंतर जागरुक किया जा रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.