राजभवन की ड्योढ़ी पर फिर पहुंची केजीएमयू की शिकायत

0
612

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कार्य परिषद के सदस्यों की संख्या के अधूरी होने की शिकायत राजभवन को एक बार फिर भेजी गयी है। आरोप है कि कार्यपरिषद में कुलाधिपति द्वारा नामित सदस्यों की संख्या कम है। कार्यपरिषद के सदस्यों का दोबारा गठन करने के साथ ही कम सदस्यों के होने दौरान लिए गये फैसलों की समीक्षा करने की मांग की गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि कार्यपरिषद में महज कुछ लोग ही एक तरफा फैसले ले रहे हैं। ऐसे में लिए गये निर्णयों में पारदर्शिता होना नामुमिकन है।

Advertisement

24 अगस्त को राज्यपाल को भेजे गए शिकायती पत्र में केजीएमयू के विभिन्न मामलों को विस्तार से बताया गया है। रेजीडेंट भर्ती प्रकरण, पेपर लीक प्रकरण, समूह ग की नियुक्ति प्रकरण की शिकायत की गयी है। पत्र में खास तौर पर केजीएमयू की कार्यपरिषद के लंबे समय से अधूरे होने के मामले में तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। शासनदेश का हवाला देते हुए बताया गया है कि कुलाधिपति द्वारा नामित दो पूर्व प्रधानाचार्यों (पहले कॉलेज होने की वजह से), दो पूर्व प्राचार्य, कुलाधिपति द्वारा नामित चिकित्सा व्यवसाय से राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा का एक सदस्य नहीं है। इसके बाद भी कार्यपरिषद एक के बाद एक से एक महत्वपूर्ण फैसले ले रही है। कुलाधिपति की ओर से मनोनीत सदस्यों के होने से कार्यपरिषद के फैसलों की पारदर्शिता बनी रहती है। शिकायतकर्ता ने यह भी मांग की है कि कार्यपरिषद की ओर से लिए गए फैसलों की समीक्षा की जानी चाहिए।

बताते चले कि वर्तमान कार्यपरिषद में अध्यक्ष कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट, प्रतिकुलपति प्रो. मधुमति गोयल हैं। इसके अलावा हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज पंकज कुमार जायसवाल, एम्स निदेशक प्रो. रनदीप गुलेरिया, एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. राकेश कपूर, डीजीएमई डा. केके गुप्ता, डेंटल डीन प्रोफेसर शादाब मोहम्मद, मेडिसिन फैकल्टी डीन प्रोफेसर विनीता दास, फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल डीन प्रोफेसर विनोद जैन के अलावा प्रो. डा. आनंद श्रीवास्तव और प्रो प्रदीप टंडन शामिल हैं। जब कि केजीएमयू के कुलसचिव राजेश कुमार राय ने दावा किया गया है कि सदस्यों के मनोनयन के लिए प्रस्ताव राजभवन भेजा गया है। कुलाधिपति के अनुमोदन के बाद सदस्यों को शामिल किया जाता है। कोरम पूरा होने पर कार्यपरिषद फैसले ले सकती है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleप्रयागराज एक्सप्रेस को देश की सबसे लंबी ट्रेन होने का मिलेगा गौरव
Next articleराशिफल – सोमवार, 2 सितंबर 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here