राजधानी में 439 कोरोना संक्रमित

0
1098

लखनऊ । सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ का है, यहां बीते 24 घंटों में 439 नये मरीजों के संक्रमित होने की खबर है जबकि पूरे उत्तर प्रदेश में 1446 नए कोविड संक्रमित मरीजों का पता चला है, जबकि तीन लोगों की मौत भी हुई है। लखनऊ में 1 दिन पहले यानी 27 मार्च शनिवार को 273 नए मरीजों का था जो 1 दिन बाद ही छलांग लगाकर 439 पहुंच गया।

Advertisement

28 मार्च को जारी रिपोर्ट के अनुसार यूपी में जो तीन लोगों की मौत हुई है उनमें बलिया, शाहजहांपुर और प्रतापगढ़ का एक-एक व्‍यक्ति शामिल है। नए मिले रोगियों में लखनऊ में 439 के अलावा प्रयागराज में 93, वाराणसी में 81, कानपुर नगर में 43, गाजियाबाद में 57, गौतम बुद्ध नगर में 57, मेरठ में 60, गोरखपुर में 29, बरेली में 24, मुरादाबाद में 20, झांसी में 26, आगरा में 28, सहारनपुर में 74, मुजफ्फरनगर में 24, बलिया में 12, बाराबंकी में 12, लखीमपुर खीरी में 12, मथुरा में 14, आजमगढ़ में 28, इटावा में 16, रायबरेली में 14, प्रतापगढ़ में 11, बस्ती में 14, गाजीपुर में 13, उन्नाव में 22, फिरोजाबाद में 20, ललितपुर में 16 और बलरामपुर में 25 नए रोगी शामिल हैं, जबकि प्रदेश के शेष जिलों में नए मिले रोगियों की संख्या इकाई में है या शून्‍य है।

रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में 367 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार अब तक ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 5,97,320 हो गई है जबकि वर्तमान में 7,692 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं। राज्‍य में कोविड से अब तक 8,786 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

Previous articleWe can make Holi memorable like this: Dr. Induja
Next articleशहर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, आज499

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here