राजधानी में कम शुल्क में लिवर और किडनी प्रत्यारोपण कराना होगा आसान

0
887

लखनऊ । राजधानी प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में जल्द ही किडनी के अलावा लिवर प्रत्यारोपण भी शुरू किया जा रहा है। अंग प्रत्यारोपण के लिए मरीजों को बहुत ही ज्यादा रुपए भी खर्च करने नहीं होंगे। अन्य राज्यों के कम खर्च में लखनऊ में अंग प्रत्यारोपण किया जा सकेगा। इसके लिए एसजीपीजीआई तैयारी शुरू की जा चुकी है। जबकि केजीएमयू में भी बंद चल रहे लिवर प्रत्यारोपण वह दोबारा शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही राजधानी किडनी और लीवर प्रत्यारोपण के लिए बड़ा केंद्र बन जाएगा। एसजीपीजीआई में मरीजों का किडनी का प्रत्यारोपण किया जा रहा है। यहां कुछ मरीजों का लिवर प्रत्यारोपण किया गया था, लेकिन दो साल से बंद है। लिवर प्रत्यारोपण के लिए अत्याधुनिक संसाधन भी यहां पर हैं । यहां पर हेपेटोलाजी विभाग की ओपीडी 19 फरवरी से शुरू हो गई है। इसके साथ ही लिवर प्रत्यारोपण वाले मरीजों को चिह्नित कर उनके परिजनों को डोनेशन के लिए काउंसलिंग की जा रही है। निदेशक प्रो. आरके धीमान ने कहना है कि संस्थान में जल्दी ही लिवर प्रत्यारोपण शुरू किया जा सकेगा। नेशनल आर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन की ओर से एसजीपीजीआई को स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट (सोटो) की मान्यता दी गई है। संस्थान प्रदेश के 27 चिकित्सा संस्थानों व मेडिकल कॉलेजों की श्रृंखला बनाकर विभिन्न अंगों का की पंजीकरण करेगा। इससे प्रदेश में विभिन्न आर्गन की जरूरत और डोनेशन की स्थिति का डाटा तैयार हो सकेगा।

Advertisement

केजीएमयू में गत साल 10 लोगों का लिवर प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया गया था। कोरोना के चलते बंद हुआ लिवर प्रत्यारोपण भी फिर से शुरू हो चुकी है। यहां पर लिवर प्रत्यारोपण की सफलता के बाद अभी भी वेटिंग लिस्ट बनी हुई है। कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी का दावा है कि किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने के लिए नेफ्रोलॉजिस्ट की तलाश की जा रही है। उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में किडनी ट्रांसप्लांट लगातार किया जा रहा है। यहां 2 साल के अंदर 60 से ज्यादा लोगों के किडनी ट्रांसप्लांट किए जा चुके हैं। अब यहां लिवर प्रत्यारोपण की तैयारी शुरू हो चुकी है।
निजी संस्थानों में लगी होड़
राजधानी के चार चिकित्सा संस्थानों में किडनी ट्रांसप्लांट किया जा रहा है। एक निजी चिकित्सा संस्थान में लिवर प्रत्यारोपण की तैयारी चल रही है।

Previous articlePGI चुनाव में देर रात तक बंटती रही मिठाई और मिलती रही बधाइयां
Next articleबच्चा स्कूल जब जाए, कोरोना संक्रमण से ऐसे बचाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here