लखनऊ। राजधानी में आज कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू हो गया। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, पीजीआई ,लोहिया संस्थान सहारा हॉस्पिटल, मोहनलालगंज, स्वास्थ्य केंद्र में सुबह 10:30 बजे स्वास्थ्य की टीम पहुंची। लोहिया संस्थान में परिवार कल्याण महानिदेशक डा .राकेश दुबे ने पहुंच कर वैक्सीनेशन प्रक्रिया को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पहले दिन किए जा रहे ड्राई रन में वैक्सीनेशन करने की पूरी प्रक्रिया को जांचने परखने के लिए डब्ल्यूएचओ , स्वास्थ्य विभाग अधिकारी की पूरी टीम मौजूद रही। वैक्सीनेशन प्रक्रिया में मैसेज देकर वैक्सीन लगने वाले व्यक्ति को बुलाया गया। उसे पहले वेटिंग रूम में बैठाया गया। उसके बाद बारी-बारी से वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगने के बाद उसे ऑब्जरवेशन रूम में बैठाया गया। आधे घंटे तक डॉक्टरों ने इस पर वैक्स इंजेक्शन तो नहीं हो रहा है इसकी प्रक्रिया देखी। इस दौरान सुरक्षा के नजरिए से पुलिस बल भी सेंटर के बाहर तैनात कर दिया गया था। राजधानी में आज कराए जा रहे वैक्सीनेशन ड्राइरन में कई तरह की तकनीकी खामियां भी देखने को मिली जिसको ऑब्जरवेशन टीम ने नोट किया और उसे दूर करने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।