लखनऊ। राजस्थानी में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे व्यापक होता जा रहा है। मंगलवार को 44 केस कोरोना संक्रमण मिलने के बाद स्वास्थ विभाग अब हाई अलर्ट हो गया है। स्वास्थ विभाग का कहना है कि अब जहां पर भी कोरोना संक्रमण के 2 से ज्यादा केस मिलेंगे। वहां पर कंटेनमेंट जोन बना दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रयोग में लापरवाही बरत रहे हैं। बाजारों से लेकर अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों में लापरवाही बढ़ती जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने संक्रमण के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है और जागरूकता बढ़ाना शुरू कर दिया है। जांच को व्यापक पैमाने पर करने का निर्देश दिया गया है इसके साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों और अन्य लोगों की जांच भी करानी शुरू कर दी गई है। बताते चलें राजधानी में कल 35 केस मिले थे और आज बढ़कर 44 हो गए हैं। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो संक्रमण धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है।