लखनऊ – अल्कलाइन वाटर सिस्टम निर्माता कम्पनी शाइन केमफ्लो ने भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के नवरत्नों में से एक व चर्चित हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को अल्कलाइन वाटर सिस्टम का ब्रांड अम्बेस्डर बनाया।
Advertisement
शाइन केमफ्लो के निदेशक श्री राशिद नसीम ने कहा कि राजू श्रीवास्तव को आज अपने उत्पाद से जोड़कर हमें बेहद प्रसन्नता हो रही है। जिस प्रकार श्री राजू श्रीवास्तव लोगों को हंसाकर सबका स्वास्थ्य अच्छा रखते हैं, उनका मानसिक तनाव कम करते हैं। उसी प्रकार अल्कलाइन वाटर भी हम सबकी सेहत का ख्याल रखता है। हमें उम्मीद है कि राजू श्रीवास्तव का इस उत्पाद से जुड़ना हमारे उत्पाद को और आगे बढ़ाने में मदद करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि….
- आज देश में पानी के चलते बहुत सारी बीमारियां हो रही है जैसे संक्रमण, पेट की कई बीमारियां, टाइफाइड, त्वचा संबंधी बीमारियां. यहां तक कि कैंसर भी प्रदूषित पानी पीने से हो सकता है.
- इन सब से बचने के लिए आवश्यक है कि हम अल्कलाइन वाटर का प्रयोग करें क्योंकि मात्र आरओ व यूवी तकनीक से ही काम नहीं चलने वाला.
- हमें उच्च पीएच लेवल के पानी की आवश्यकता है जोकि अल्कलाइन वॉटर से ही संभव है.
- साथ ही आज के बदलते दौर और हमारे खान पान की आदतों में हुये बदलाव के चलते खास तौर पर डिब्बा बंदखाने ने हमारे पाचन प्रक्रिया पर प्रभाव डाला है। जिससे हमारी पाचन प्रक्रिया धीमी हो गई।
- इस समस्या का समाधान है अल्कलाइन वॉटर.
- शाइन केमफ्लो ने अल्कलाइन वाटर को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए 1000 रुपए से 15000 तक की विभिन्न रेंज में इस तकनीक को उपलब्ध कराया है.