राज्य कर्मचारियों ने डिप्टी सीएम से मुलाकात कर रखी मांगें

0
616

लखनऊ – पुरानी पेंशन बहाल करने, केंद्र के समान वेतन एंव भत्ते देने, राज्य के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित करने समेत कई मांगों के समर्थन में राज्य कर्मचारी के नेताओं ने प्रदेश के डिप्टी सीएम समेत तमाम कैबिनेट एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार से मुलाकात की। नेताओं ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को मंत्रियों के सामने रखा। मांग की कि जल्द उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाये। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि डिप्टी सीएम समेत विभागीय मंत्रियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जायज मांगों को पूरा करवाया जायेगा।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष एसपी तिवारी की अगुवाई में विभिन्न विभागों के कर्मचारी नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के मंत्रियों से मुलाकात की।

Advertisement

नेताओं ने डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, रीता बहुगुणा जोशी, बृजेश पाठक, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल व स्वतंत्र देव सिंह से मिलकर वार्ता की। मंत्रियों से मुलाकात करने वालों में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री आरके निगम, कार्यवाहक अध्यक्ष हरिशरण मिश्रा, संयुक्त मंत्री एवं प्रांतीय महामंत्री बाल विकास पुष्टाहार अजीत यादव, उपाध्यक्ष अजय बाजपेयी, कृष्ण मोहन यादव, आरपी मिश्रा, आरके वर्मा, सतीश श्रीवास्तव, राम नरेश सिंह आदि शामिल रहे।

Previous articleपीजीआई और लोहिया संस्थान में बुधवार को ओपीडी में मिलेगा इलाज 
Next articleमाथे के मांस, त्वचा और कान से बनायी नाक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here