लखनऊ। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस की पूर्व संध्या पर गोमती नगर के लिए डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। शाम को आयोजित रैली को निदेशक डा. एके त्रिपाठी के नेतृत्व में परिसर व एकेडमिक ब्लाक तक गयी। रैली में सभी डाक्टरों व मेडिकोज तथा कर्मचारियों ने भाग लिया।
रैली का नेतृत्व करते हुए निदेशक डा. एके त्रिपाठी ने कहा कि आम जनता को स्वच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना है। रैली में ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के प्रमुख डा. सुब्रात चंद्रा के साथ अन्य वरिष्ठ डाक्टर मौजूद थे। संस्थान के प्रवक्ता डा. विक्रम सिंह ने बताया कि शहीद पथ स्थित राम प्रकाश गुप्ता स्मारक मातृ एवं शिशु रेफरल सेंटर में जागरूकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन कि या जाएगा,जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.