रक्तदान के लिए भ्रांतियां दूर करना आवश्यक

0
903

लखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ने कहा है कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और रक्तदान के द्वारा ही रक्त की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित क्रार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने जागरूकता रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया। रक्तदान जागरूकता रैली शताब्दी अस्पताल फेज-2 से शहीद स्मारक तक गयी। रैली में डाक्टर्स, पैरामेडिक ल व कर्मचारी शामिल थे। कार्यक्रम में पैरामेडिकल साइंसेस के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया तथा रक्तदान प्रति समाज में फैली भ्रातिंयों के बारे में जागरूक किया।

Advertisement

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि रक्तदान को लेकर समाज में विभिन्न प्रकार की भ्रातिंयां फैली हैं, लेकिन अब समाज में इसके प्रति जागरुकता आ रही है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह रक्तदान के लिए अपने आसपास के हर वर्ग के लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने रक्त पर शोध एवं रखरखाव पर आने वाले व्यय के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए राज्य सरकार एवं केजीएमयू ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. तूलिका चन्द्रा के सहयोग की सराहना की।

ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग की प्रमुख डा. तूलिका चंद्रा ने कहा कि ब्लड बैंक में जरूरतमंदों को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां पर अत्याधुनिक तकनीक से ब्लड मैचिंग के अलावा जांच की जा रही है, ताकि मरीजों को ब्लड विसंक्रमित मिल सके। इस अवसर पर राजनीतिक पेंशन विभाग के प्रमुख सचिव राजन शुक्ला ने बताया कि वह स्वयं 112 बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान का महत्व इसलिए अभी भी बना हुआ है क्योंकि अभी तक कोई ऐसी तकनीक नहीं है जो सिंथेटिक रक्त बना सके।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. तूलिका चन्द्रा ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. एसएन शंखवार सहित कई चिकित्सक, कर्मचारियों एवं पैरामेडिकल साइंसेस के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इसके अलावा सनातन महासभा व लाल ब्रिागेड की ओर से विश्व रक्तदान दिवस पर शुक्रवार को सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष डा प्रवीण ने अलावा 13 पुरुषो व 4 महिलाओं ने स्वैक्षिक रक्तदान किया। उधर बलरामपुर अस्पताल में निदेशक डा. राजीव लोचन के निर्देशन में ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया। कैम्प में डाक्टर, नर्सिग के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर लगभग पचास यूनिट एकत्र हो गया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleतीसरा सफल लिवर प्रत्यारोपण कर केजीएमयू ने पाया नया मुकाम
Next articleछह बिस्तर बढ़ाये एपेक्स ट्रामा सेंटर में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here