लखनऊ – राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल सोसाइटी ने संयुक्त तत्वावधान में राजभवन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 200 लोगों ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने रक्तदाताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर आमजन नियमित रूप से रक्तदान करना शुरू कर दे, ंतो पूरे राज्य के अस्पतालों में खून की कमी की समस्या से आसानी से निपटा जा सकता है। उन्होंने केजीएमयू द्वारा किए गए इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन अन्य संस्थाओं द्वारा भी किए जाने चाहिए।
शिविर का आयोजन केजीएमयू के ट्रॅाफ्यूज़न मेडिसन की विभागाध्यक्षा डॉ. तुलिका चंद्रा एवं पूर्व राज्यमंत्री व डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष नरेश चंद्र ने किया। इस रक्तदान शिविर में प्रो. विनीता दास ने कहा कि रक्तदान के द्वारा लोगों के जीवन को बचाया जा सकेगा और उनके परिवार के लिए एक वरदान जैसा साबित होगा। कार्यक्रम डॉ. तुलिका दास ने कहा कि वर्तमान में सभी रक्तदाताओं का परीक्षण विभिन्न बीमारियों और एंटीबॉडी के लिए किया जाता है। इस द्वारा रोगियों को सुरक्षित खून उपलब्ध हो जाता है।
इस अवसर पर केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रोफेसर एसएन शंखवार, प्रोफेसर आशुतोष कुमार, प्रोफेसर अतीन सिंघाई, प्रोफेसर एसकेदास, डॉ0 पीएलचंद्रा, डॉ. डीपी तिवारी फार्माकोलॉजी विभाग के प्रोफेसर ऐ के सक्सेना, प्रोफेसर चक, प्रोफेसर नंदलाल, प्रोफेसर शालिनी कौशल,डॉ राजीव, डॉ .विजय शाक्य, डॉ. गीता सहित अन्य डॉक्टर्स एवं प्रोफेसर्स शामिल थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.