लखनऊ। उन्नाव की रेप पीड़िता की जिंदगी के लिए दुआ कर रहे लोगों के लिए थोड़ी सी राहत भरी खबर है। वेंटिलेटर पर जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही रेप पीड़िता में डाक्टरों को कुछ सुधार की किरण दिखी, परन्तु वकील की हालत में कोई सुधार अभी नहीं हुआ है। वेंटिलेटर पर उसकी हालत अभी भी क्रिटकल बनी हुई है।
उन्नाव रेप पीड़िता की मंगलवार को केजीएमयू ट्रामा सेंटर के विशेषज्ञ डाक्टरों ने सीटी स्कैन कराने के लिए कुछ देर के वेंटिलेटर को हटाया था। एम्बुबैग के सहारे आक्सीजन पर रहने के बाद उसे फिर वेंटिलेटर पर भेज दिया गया था। डाक्टरों ने हेड इंजरी बताने के अलावा रिब्स तथा पैर में भी फ्रेक्चर बताया था। इसके अलावा इंटरनल इंजरी भी बतायी गयी थी। केजीएमयू प्रवक्ता डा. संदीप तिवारी ने बताया कि रेप पीड़िता वेंटिलेटर पर हंै, लेकिन आज विशेषज्ञों ने कुछ सुधार की किरण दिखायी दी है, लेकिन अभी कुछ कहा नही जा सकता है।
उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों की टीम लगातार निगरानी रख रही है। इसके अलावा उसके साथ वकील की हालत अभी भी क्रिटकल ही बनी हुई है। डा. तिवारी का कहना है कि अभी वकील की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। कल भी वही हालत थी आैर आज भी क्रिटकल बनी हुई है। डा. संदीप तिवारी का कहना है कि केजीएमयू में विशेषज्ञ डाक्टर की टीम है आैर अभी बाहर किसी भी विशेषज्ञ डाक्टर को बुलाने की आवश्यकता नहीं लग रही है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.