विशेषज्ञ डाक्टरों की देखरेख में इलाज शुरू
सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात
लखनऊ। अयोध्या की दुष्कर्म पीड़िता को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के क्वीन मेरी अस्पताल ( स्त्री रोग विभाग) में दोपहर में भर्ती कराया गया है। जहां पर विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम पीड़िता की जांच करा कर इलाज शुरू कर दिया है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर सिंह का कहना है कि अयोध्या से दोपहर तीन बज कर बीस मिनट के आस-पास एम्बुलेंस से 15 वर्षीय पीड़िता को लाकर क्वीन मेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के लिए विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम तैनात कर दी गयी है। विशेषज्ञ डाक्टरों ने पीड़िता की जांचे करायी है। रिपोर्ट के आधार पर उसका इलाज शुरू कर दिया गया है। डा. सुधीर ने बताया कि विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम पीड़िता उसकी लगातार निगरानी कर रही है।
बताते चले कि अयोध्या से पीड़िता को जब इलाज के लिए लखनऊ लाने की बात चल रही थी तो स्वास्थ्य विभाग ने वीरागंना अवंती बाई महिला (डफरिन) अस्पताल को भी अलर्ट जारी कर दिया गया था। परन्तु पीड़िता के स्वास्थ्य को देखते हुए केजीएमयू के क्वीन मेरी अस्पताल में भर्ती कराने का निर्णय लिया गया।