मस्तिष्क से दुर्लभ ट्यूमर निकाल कर दिया नयी जिंदगी

0
392

लखनऊ। शहीद पथ स्थित बेलसन मेडिसिटी अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरों ने दुर्लभ ब्रोन ट्यूमर की सर्जरी कर मरीज को नयी जिंदगी दे दी । मरीज न्यूरो के विशेषज्ञ डाक्टरों से सर्जरी कराने के लिए दुबई से अस्पताल पहुंचा था।

Advertisement

पत्रकार वार्ता में अस्पताल के न्यूरो सर्जन डा भवन नंगरवाल ने बताया कि मरीज को गंभीर सिरदर्द और उल्टी के साथ आंखो की रोशनी सम्बधी दिक्कत बनी हुई थी। उन्होंने बताया कि मरीज कई डाक्टरों से इलाज कराया लेकिन दिक्कतें कम नहीं हुई। उन्होंने बताया कि मरीज पप्पू पासवान को सर दर्द में और चक्कर आना व उल्टी आने की शिकायत विगत कई महीनों में चल रही थी, जिसके लिए उसने दुबई में एम आर आई का जाँच कराई। एम आर आई से पता चला कि पप्पू पासवान एक अत्यंत गंभीर जटिल ट्यूमर से ग्रमित है। जांच में पता चला कि उसके मस्तिष्क में दुर्लभ ट¬ूमर है, जो कि मस्तिष्क के एपेंडिसामा था जो पीछे के तीसरे बेट्रिकल में स्थित था। डा. नंगरवाल ने बताया कि वयस्कों में यह ब्रोन ट्यूमर बेहद दुर्लभ है।

न्यूरो सर्जरी के लिए विशेषज्ञ डाक्टर की जानकारी बेलसन मेडिसिटी अस्पताल हुई। यह लोग यहाँ पहुंच गये। जहां पर जांच कराने के बाद मरीज पप्पू की सर्जरी अत्यंत ही अत्याधुनिक तकनीक से की गयी। सर्जरी में कुल खर्चा भी दुबई कि काफी कम आया। पत्रकार वार्ता में मरीज पप्पू पासवान ने बताया कि ट¬ूमर के कारण बहुत परेशान था। उच्चस्तरीय सर्जरी के लिए यहां आया जो कि सफल है आैर पहले से बेहतर महसूस कर रहा है।

Previous articlePGI : फैकल्टी फोरम बोली अपर निदेशक पद पर डा.प्रसाद की नियुक्ति गलत
Next articleCM योगी ने माता पीतांबरा के किए दर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here