राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जारी किया दैनिक ई-न्यूज लेटर ‘स्वास्थ्य दर्पण’

0
2738

लखनऊ – राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन उ.प्र. द्वारा 15 जनवरी 2019 से दैनिक ई-न्यूज लेटर ‘स्वास्थ्य दर्पण’ जारी किया जाना आरम्भ किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश द्वारा की गयी इस अभिनव पहल की जानकारी देते हुए मिशन निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि इस पत्र में स्वास्थ्य सम्बन्धी विभाग की योजनाओं की दैनिक प्रगति के साथ-साथ विभिन्न समाचार-पत्रों में स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रकाशित विशेष समाचारों को भी संकलित किया जायेगा।

Advertisement

स्वास्थ्य समाचारों की झलक दैनिक आधार पर जबकि मीडिया विश्लेषण साप्ताहिक आधार पर प्रकाशित किया जायेगा।
मिशन निदेशक ने बताया कि ई-न्यूज लेटर में समाचार-पत्रों की खबरों को सम्बन्धित पत्र के नाम उल्लेख के साथ प्रकाशित किया जायेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने की दिशा में संचार का यह उपाय अत्यंत लोकप्रिय और उपयोगी साबित होगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleविहिप के पूर्व प्रमुख विष्णु हरि डालमिया पंचतत्व में विलीन
Next articleरानी अहिल्याबाई नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मंत्री ने किया लोकार्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here