रसोई गैस के दाम बढ़े…

0
1104

न्यूज। तेल कंपनियों ने रसोई गैस के सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 2.94 रुपये और गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 60 रुपये बढ़ाने की घोषणा की है। यह वृद्धि आज आधी रात के बाद से प्रभावी होगी। लगातार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से आम नागरिकों की परेशानी आैर बढ़ गयी है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अनुसार दिल्ली में नवंबर से सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की प्रभावी कीमत 505.34 रुपये होगी जो अक्टूबर में 502.40 रुपये थी।

Advertisement

कंपनी ने गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 60 रुपये की वृद्धि की है। उसने कहा है कि गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि मुख्य रूप से गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बदलाव और विदेशी मुद्रा में उतार चढाव के कारण करनी पड़ी है। लेकिन सब्सिडी वाले सिलेंडर का उपयोग करने वाले उपभोक्ता पर प्रति सिलेंडर 2.94 रुपये का ही भार पड़ेगा। सब्सिडी वाले सिलेंडर उपभोक्ता के खाते में सब्सिडी के रूप में अब 433.66 रुपये प्रति सिलेंडर जमा होंगे जबकि अक्टूबर में यह राशि 376.60 रुपये थी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleएसजीपीजीआई की फार्मेसी में टोकन सिस्टम शुरू
Next articleलोकेशन ट्रेकिंग एवं आपात बटन आवश्यक वाहनों में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here