पांच जिलों में राशन पोर्टेबिलिटी सिस्टम लागू

0
786

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने प्रदेश के पांच जिलों के शहरी क्षेत्रों में राशन पोर्टबिलिटी सिस्टम लागू कर दिया है और जल्द ही इसे अन्य जिलों में भी लागू करने की तैयारी की जा रही है। खाद्य एवं रसद विभाग के प्रवक्ता ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के अनुसार यदि कोई राशन कार्डधारक किसी कारण से खाद्यान्न लेने के लिए स्वयं दुकान का चयन करना चाहता है तो उसे उसकी मनचाही दुकान से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा।

Advertisement

इस व्यवस्था से राशन देने में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसलिए कार्डधारक को अपना लिंकअप आधार कार्ड नंबर एवं राशन कार्ड लेकर उचित दर दुकान पर जाना होगा। जहाँ ई-पॉस मशीन के माध्यम से बायोमीट्रिक मिलान कर राशन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था मिट्टी के तेल के लिए लागू नहीं है। इस सिस्टम से राशन कार्डधारक खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयहां आनलाइन कंप्यूटराइज्ड हियरिंग एसेसमेंट शुरू
Next articleमनाया गया किशोरी दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here