लखनऊ। स्वामी विवेकानंद यूथ ने मंगलवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह आयोजित किया। इसके बाद अपराह्न 2 बजे से आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 70 मेडिकल छात्रों व चिकित्सकों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग की विभागाध्यक्ष डा. तूलिका चंद्रा का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के संचालन में स्वामी विवेकानंद यूथ के संस्थापक डाक्टर विनोद व उनकी मेडिकल टीम निखिल, अभिषेक, नंदन, विनय, शिवम, विवेक, राहुल, प्रिंसी हिमानी, विनीत, अनुराग, प्रखर पावनी, शिवांश, मिस्बा अौर प्रतिभा ने सहयोग किया । प्रदेश के अतिरिक्त उत्तराखंड के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में स्वामी विवेकानंद यूथ तेजी से कार्य कर रहा है । कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। दूसरी तरफ रेजीडेंट डाक्टरों का संगठन ‘आरडीए केजीएमयू” ने प्रो. एलएलबी भट्ट को केजीएमयू का कुलपति बनाए जाने पर खुशी जाहिर की। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि इससे चिकित्सा ही नहीं छात्रों की समस्याएं भी दूर हो सकेंगी।