Pgi के EMRTC में मरीजों की भर्ती शुरू

0
1018

 

Advertisement

रीनल ट्रांसप्लांट सेंटर में भर्ती के साथ शुरु हुआ मरीज

 

 

 

 

लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के आकस्मिक चिकित्सा एवं गुर्दा प्रत्यारोपण केंद्र में आज से मरीजों की भर्ती शुरू हो गयी । आज 17 मई को बड़ा मंगल के पुण्य अवसर पर पहले मरीज के रूप में शिवम मिश्रा को भर्ती कर विभाग के प्रमुख प्रो. नरायान प्रसाद ने आंशिक रूप से भवन को क्रियाशील किया ।

 

 

 

 

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. आर के धीमन ने नारियल फोड़ कर और प्रथम देव श्री गणेश व महावीर बजरंगबली को पुष्पार्पण कर औपचारिक शुभारंभ किया । इस दौरान उपस्थित मरीज, तीमारदार और कर्मचारियों के बीच मिष्ठान्न वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. गौरव अग्रवाल, नेफ्रोलाजी विभाग के संकाय सदस्यों, रेजीडेंट चिकित्सकों के अलावा  यूपीआरएनएन के अभियंता सहित संस्थान के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

 

ज्ञात हो कि इमरजेंसी एंड रीनल ट्रांसप्लांट सेन्टर का शिलान्यास 15 अक्बर 2018 को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के कर कमलों द्वारा किया गया था। इस भवन में 558 बेड है, जिसमें इमरजेंसी , नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग अपना कार्य करेंगे। भवन को तीन वर्ष के रिकार्ड समय में तैयार किया गया। भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 8 जनवरी 2022 को किया गया था।

Previous articleKgmu जॉर्जियन से CM तक डा. माणिक साहा
Next articleKgmu: समय से ड्यूटी पर पहुंचना होगा इन्हें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here