लखनऊ। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नये मामलो की तुलना में स्वस्थ होने वालो की संख्या में आयी गिरावट स्वास्थ्य विभाग के लिये चिंता का सबब बन सकता है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 के 2586 नये मरीज प्रकाश मे आये जबकि पहले से उपचार करा रहे 1690 मरीज स्वस्थ हुये। इस दौरान 40 मरीजों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग से गुरूवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 43 हजार 461 नमूनो की जांच की गयी, जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 74 लाख 74 हजार 973 नमूनो की जांच की जा चुकी है। इनमें पांच लाख 19 हजार 148 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले है। अब तक मिले कुल संक्रमितों में से 7480 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं चार लाख 88 हजार 911 स्वस्थ हो चुके है। राज्य में फिलहाल 22 हजार 757 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 310 मरीज मिले वहीं नोएडा में 235,गाजियाबाद में 178,कानपुर में 141,प्रयागराज में 132,मेरठ में 265 और वाराणसी में 103 नये मरीजों की पहचान की गयी।