Resident doctor ने लगाया मूल प्रमाण पत्र न देने का आरोप

0
714

रेजिडेंट डॉक्टर ने लगाया मूल प्रमाण पत्र न देने का आरोप
लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की एक रेजिडेंट डॉक्टर ने संस्थान प्रशासन पर उसके मूल प्रमाणपत्र न देने का आरोप लगाया है, हालांकि संस्थान प्रशासन इस आरोप से इनकार कर रहा है।
 

Advertisement

लोहिया संस्थान कि रेजिडेंट डॉक्टर ने लिखित पत्र में आरोप लगाया है कि उनका दूसरे संस्थान में साक्षात्कार है। जहां पर उससे उसके मूल प्रमाण पत्रों को मांगा गया है। ऐसे में लोहिया संस्थान प्रशासन प्रमाण पत्रों को देने में टालमटोल कर रहा है। इस रेजिडेंट डॉक्टर का यह आरोप सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो गया है। । इसे लेकर संस्थान के डाक्टरों में तरह तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस बारे में लोहिया संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ श्रीकेश सिंह ने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर ने अभी तक संस्थान में मूल प्रमाण पत्र लेने के लिए लिखित आवेदन नहीं किया है। इसके अलावा कोविड काल को देखते हुए शासन की ओर से निर्देश है कि किसी भी रेजिडेंट डॉक्टर को रिलीव न किया जाए। हो सकता है कि इसी के तहत उन्हें मना किया गया हो, लेकिन यदि वे लिखित में मांग करती हैं तो संस्थान नियमानुसार उस पर विचार करेगा। प्रमाण पत्र नहीं देने का आरोप निराधार है।

Previous articleSBI (भारतीय स्टेट बैंक) introduced VRS to reduce costs
Next articlecorona infection से 14 मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here