Resident doctors strike back, now they will protest by tying black ribbon

0
67

केजीएमयू ट्रामा सेंटर सीएमएस डा. संदीप का इस्तीफा

Advertisement

लखनऊ। किं ग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डा. संदीप तिवारी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। कुलपति डा. सोनिया नित्यानंद को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद से इस्तीफा भेज दिया है। उधर देर शाम कुलपति डा. सोनिया ने डा. संदीप तिवारी का इस्तीफा देने के बाद अगले आदेश तक एडीशनल सीएमएस डा. प्रेम राज सिंह को सीएमएस पद का कामकाज सम्हालने का निर्देश दे दिया है।

हालांकि डा. संदीप का कहना है कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद से इस्तीफा उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से दिया है। बताते चले कि वर्तमान में डा. तिवारी ट्रामा सर्जरी विभाग के प्रमुख पद पर भी तैनात है।

Previous articleरेजीडेंट डाक्टरों की हड़ताल वापस,अब ब्लैक रिबन बांधकर करेंगे विरोध
Next articleKgmu : ट्रामा सेंटर में 20 नये जनसम्पर्क एक्सीक्यूटिव व 10 सिक अटेडेंट की तैनाती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here