रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह

0
896

कोरोना काल में मरीजों को दवा मुहैया कराना चुनौती

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

लखनऊ। कोरोना काल में दवा कारोबारियों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। संक्रमण के दौरान मरीजों को दवाएं मुहैया कराना हमारे लिए चुनौती बन गया है, लेकिन दवा कारोबारियों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मरीजों की सेवा की। अभी चुनौतियां कम नहीं हुई हैं। लिहाजा बहुत ही सावधानी से काम करने की आवश्यकता है। यह बात
रविवार को रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह में एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह ने दी। समारोह में नवनिवयुक्त पदाधिकारियों ने शपथ ली। अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस ने हमसे कई साथियों को हमेशा के लिए छीन लिया है। बहुत से सदस्य धीरे-धीरे संक्रमण से उबर रहे हैं। अब हमारा मकसद कोरोना वायरस को हराना है। मरीजों की सेवा करना है।
मीडिया प्रभारी विकास रस्तोगी ने कहा कि लखनऊ में करीब चार हजार से अधिक मेडिकल स्टोर हैं। काफी नए सदस्यों ने दवा कारोबार में उतरे हैं। यह पेशा सिर्फ पैसे कमाने का नहीं है। मानवता की सेवा भी करनी है। मरीजों को नकली दवाओं से बचाना है। ऐसा कर हम मरीजों की सेवा के साथ एसोसिएशन की गरिमा को भी बचा सकते हैं।
महासचिव शोभित मेहरोत्रा के मुताबिक दवा कारोबारियों के सामने कई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। ऑनलाइन दवाओं की बिक्री हो रही है। सरकार से इस पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। क्योंकि वहां कौन दवाएं मरीजों को दे रहा है। इसकी जानकारी मरीजों को नहीं हो पा रही है।
इन्होंने ली शपथ
अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह, महामंत्री शोभित मेहरोत्रा, मीडिया प्रभारी विकास रस्तोगी, चेयरमैन जसविन्दर पान सिंह, सह चेयरमैन आलोक, कोषाध्यक्ष संजय,सूचना प्रसार मंत्री कपिल रस्तोगी, संयुक्त सचिव, संजीव पोरवाल समेत अन्य ने शपथ ली।

Previous articleसहस्त्रनाम पाठ संग किया दूर्वा अभिषेक
Next articleइस कारण सेप्सिस विश्व में तीसरी सबसे ज्यादा मौतों का कारण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here