ऋषिकेश एम्स और पीजीआई में रिसर्च पर एमओयू

0
1642

लखनऊ । अनुसंधान और चिकित्सा शिक्षा में आपसी सहयोग को लेकर ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) और लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के बीच आज यहां मेमोरंडम आफ अंडरस्टैडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर दोनों संस्थानों के वरिष्ठ डाक्टर मौजूद थे।
संस्थान परिसर में एसजीपीजीआई के निदेशक डा. राकेश कपूर और एम्स ऋषिकेश के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. रविकांत ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये। उन्होंने बताया कि एमओयू के मुताबिक दोनो संस्थान साथ मिलकर अनुसंधान प्रशिक्षण और चिकित्सा शिक्षा में सहयोग करेंगे। यह सहयोग नये आयाम स्थापित करेंगा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में किये जाने वाले अनुसंधान कार्यों को साझा करेंगे। इस कई तरह की जटिल बीमारियों पर बेहतर शोध हो सकेगा। इसके अलावा दोनो संस्थानों के विशेषज्ञ मेडिकोज से अपने अनुभव साझा करेंगे आैर उनके शोध व अन्य समस्याओं के निराकरण में मदद करेंगे। इससे मरीजों के इलाज में मदद मिल सकेगी।
डा. रविकांत ने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में शोध कार्यो को लगातार बढ़ावा दिया जाना चाहिए। शोध कार्य को अगर दो प्रतिष्ठित संस्थान साझा करे तो यह शोध आैर उच्चस्तरीय हो जाता है। पीजीआई के विशेषज्ञों का कहना है कि अगर शोध कार्यो को बढ़ावा मिले, कई जटिल बीमारियों का इलाज आसान हो सकता है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसो रहे यह लोग, आग लगने से हुए मरीज बेहाल
Next articleएलर्जी में यह इलाज कारगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here