रिश्वत लेने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग का बाबू निलम्बित

0
1013

लखनऊ। स्वास्थ्य महकमें में तबादलों में भ्रष्ट्राचार को लेकर अभी जांच शुरु हुई नही कि शुक्रवार को महानिदेशालय में तैनात बाबू के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियों को देखने के बाद स्वास्थ्य महानिदेशालय अधिकारियों के पसीने छूट गये। महानिदेशालय की निदेशक (प्रशासन) डा. पूजा पांडे ने तत्काल रिश्वत लेने वाले बाबू को निलम्बित कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच कराने का निर्देश दिया है।

Advertisement

महानिदेशालय के अनुसार आरोपी बाबू देवारी लाल महानिदेशालय में फोर डी अनुभाग टू अनुभाग में प्रधान सहायक के पद पर तैनात है। वायरल वीडियो में बाबू से एक पीडि़त व्यक्ति अपनी बीबी के तबादले के लिए अनुरोध करते हुए दिक्कतों को बता रहा है। तबादले के लिए बाबू देवारी लाल पीडि़त व्यक्ति से तबादले के लिए एक लाख रुपये की मांग कर रहा है। पीड़ित व्यक्ति बाबू देवारी लाल से कहता है कि एक लाख रूपये तो उसके ढाई महीने के वेतन के बराबर है। रुपये के लेनदेन में पीडि़त व्यक्ति रुपयों को कम कराने के लिए कह रहा है। इस वीडियों में बाबू स्पष्ट दिख रहा है आैर आडियों भी ठीक है। यह वीडियों वायरल होने के बाद महानिदेशालय कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक पहुंच गया। वीडियो देखकर आनन-फानन में बाबू को निलम्बित कर दिया गया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleगोमती नगर के ब्लड बैंक पर छापा, मिली गड़बड़ी
Next articleराशिफल – शनिवार, 6 जुलाई 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here