आरएलबी हास्पिटल में हड़ताल से मरीज परेशान

0
876

लखनऊ। राजाजीपुरम स्थित रानीलक्ष्मी बाई संयुक्त चिकित्सालय में संविदा कर्मियों को आठ महीने से वेतन न मिलने से नाराज व छह सूत्रीय मांगों को लेकर तृतीय व चतुर्थ संविदाकर्मियों की तीसरे दिन की सामूहिक हड़ताल में बुधवार को भी मरीजों को इलाज नहीं मिला। हड़ताल का सबसे ज्यादा असर पर्चा पंजीकरण में देखने को मिला।

Advertisement

संविदाकर्मचारियोंं की हड़ताल का तीसरा दिन –

सुबह से ही मरीजांे ने लम्बी लाइनों में खड़ा होना पड़ा समय बढ़ने पर मरीजों को हाल के बाहर धूप में पर्चा पंजीकरण के लिए घन्टों लाइन में खड़ा होना पड़ा। मरीजों को पर्चा बनवाने के लिए तीमारदारों ने घन्टों बाद पर्चा बनवा पाए। पर्चा पंजीकरण कक्ष में जन-सैलाब देख अस्पताल प्रशासन ने करीब ग्यारह बजे तक इमरजेंसी पर्चा बन्द कर कंम्प्यूटरीकृत पर्चा बनाना चालू किया।

Previous articleपान-मसाला, सिगरेट पर पूर्णत: लगे प्रतिबंध
Next articleबंट गये विभाग, अब शुरू होगा काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here