लखनऊ। पिछले चार दिनों से राजाजीपुरम स्थित आरएलबी अस्पताल में चल रही संविदा पर तैनात चतुर्थ कर्मियों की हड़ताल गुरुवार को खत्म हो गयी। स्वस्थ्य महानिदेशक डा. पद्माकर सिंह ने जल्द ही तीन माह का एक साथ वेतन दिलवाने का वादा किया। इसके साथ पद के अनुरूप वेतन दिलवाने की बात कही। नियमावली के अनुरूप अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराने की बात कही। तब जाकर संविदाकर्मी ने अपनी हड़ताल खत्म की।
स्वास्थ्य महानिदेशक ने दिया मांगे पूरी करने का आश्वासन –
उल्लेखनीय है कि पिछले सात महीने से वेतन न मिलने पर सामूहिक हड़ताल कर दी थी। इसके चलते बाधित हुई चिकित्सा व्यवस्था से मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि प्रमुख रूप से सात महीने का वेतन, सप्ताहिक अवकाश और वेतन खाते मे देने के साथ छ: सूत्रीय माँगों को पूरा किया जाए। इसको लेकर कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू किया। अपनी मांगों का ज्ञापन संसाद, विधायक आैर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को भी दे चुके हैं।